नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वो दंगाईयों को बचा रहे हैं। कपिल मिश्रा ने खुद को जान का खतरा भी बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आपने इस पूरे भाषण में एक बार भी दिल्ली की बंद सड़कें खोलने की अपील क्यों नहीं की? मुख्यमंत्री के नाते सड़कें खोलने की अपील कीजिये तुरंत सड़के बंद करने वाले दंगाइयों को क्यों बचा रहे हैं AAP? आप दंगाइयों को बचाना चाहते हैं? @ArvindKejriwal
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ओवैसी मुझे गाली दे रहा हैं, बरखा, राजदीप, अभिसार, कापड़ी, जावेद अख्तर सब कपिल मिश्रा को गाली दे रहे हैं, मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं ,मेरा गुनाह हैं कि मैंने आतंक की आंखों में आंख डालकर सच बोलने का साहस किया।
ओवैसी मुझे गाली दे रहा हैं,— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 25, 2020
बरखा, राजदीप, अभिसार, कापड़ी, जावेद अख्तर सब कपिल मिश्रा को गाली दे रहे हैं
मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं
मेरा गुनाह हैं कि मैंने आतंक की आंखों में आंख डालकर सच बोलने का साहस किया
आतंकियों से सुहानुभूति रखने वाले मुझसे नफरत कर रहे हैं pic.twitter.com/s4tIpF8dxz
Post A Comment:
0 comments: