नई दिल्ली: गड़बड़झालों के आरोप में देश के कई बड़े नेता इस समय विभिन्न जेलों में बंद हैं। हाल में उत्तर प्रदेश के रामपुर के सांसद आजम खान भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। आजम खान समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता हैं और केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। उनके जेल जाने के बाद उनके समर्थक हैरान हैं। आज उन्हें सीतापुर जेल से रामपुर लाया गया जिस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार पर आरोप लगाए हुए कहा कि मेरे साथ आतंकवादियों जैसा व्योहार किया जा रहा है। अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
आपको बता दें के आजमखान पर धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज थे जिसके बाद उन्हें हाल में गिरफ्तार किया गया। उनके साथ जेल में उनकी राज्य सभा सांसद पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम को भी गिरफ्तार किया गया था। उनकी पत्नी को महिला सेल में रखा गया है जबकि बेटे अब्दुल्ला को आजम खान के साथ ही रखा गया है। आजम खान परिवार पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप है। 80 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
Post A Comment:
0 comments: