नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में IPC की धारा 302, 201, 365, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। एफआईआर अंकित के पिता ने दर्ज करवाई है जिनका कहना है कि अंकित उनका छोटा बेटा था। भजनपुरा से करावल नगर जाने वाली सड़क पर नागरिकता क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था और इस दौरान हिंसा और आगजनी हुई।
अंकित के पिता के मुताबिक ताहिर हुसैन ने अपने घर पर तमाम गुंडे इकट्ठे किये थे जिहोने ऊपर से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके। उन्होंने फायरिंग भी की थी। अंकित 25 फरवरी को घर से बाहर शाम लगभग 5 बजे कुछ सामान लेने गया था। जब वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई। 26 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसके बाद गोताखोरों ने अंकित के शव को नाले से निकाला।
अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें अंकित शर्मा के शरीर पर अनगिनत चाकू के निशान हैं, जिनमें पेट-सीने पर सबसे अधिक वार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाती है कि अंकित शर्मा की हत्या बेरहमी से की गई और उपद्रवियों ने क्रूरता का प्रदर्शन किया।
Post A Comment:
0 comments: