नई दिल्ली: आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की जिस तरह से दिल्ली के जेहादियों ने हत्या की उसे देख सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि दिल्ली के जेहादी पाकिस्तानी आतंकवादियों से ज्यादा घातक हो गए हैं। इन्होने पुलिसकर्मी रतन लाल को भी बेदर्दी से मारा।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद बुधवार को चांद बाग इलाके में मौजूद एक नाले में अंकित शर्मा की लाश मिली है , जानकारी के मुताबिक अंकित आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात थे। वामपंथी पत्रकार अंकित शर्मा की हत्या पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं और अपने जेहादियों का ही साथ दे रहे हैं। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने ट्वीट कर लिखा है कि IB ऑफ़िसर Ankit Sharma को पकड़ा, बेरहमी से गला काटा..लाश को गंदे नाले में फेंक दिया
इनको समर्थन देने वाले Digital Terrorists कहते है कि-डर का माहौल है
इतने डर गये क़ि भारत सरकार के अधिकारी का गला ही काट दिया ?
70 साल की नफ़रत पूरी तरह बाहरISI शामिल है इसमें
अंकित,Sorry Bro Disappointed but relieved face
IB ऑफ़िसर Ankit Sharma को पकड़ा, बेरहमी से गला काटा..लाश को गंदे नाले में फेंक दिया— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) February 26, 2020
इनको समर्थन देने वाले Digital Terrorists कहते है कि-डर का माहौल है
इतने डर गये क़ि भारत सरकार के अधिकारी का गला ही काट दिया ?
70 साल की नफ़रत पूरी तरह बाहर
ISI शामिल है इसमें
अंकित,Sorry Bro 😥 pic.twitter.com/xZkqXfvnyK
Post A Comment:
0 comments: