Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डीजीपी मनोज यादव के कामकाज से खुश नहीं हैं गृह मंत्री अनिल विज- जानें कारण

Anil-Vij-Home-Minister
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज की अब पुलिस महानिदेशक मनोज यादव पर टेढ़ी नजर है। विज अब डीजीपी के काम काज से नाखुश हैं और उन्होंने डीजीपी यादव को पत्र लिखा है। इसके पीछे वजह 19 नवंबर 2019 को पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग को लेकर हुए फैसलों में से एक का भी लागू न हो पाना है। जिससे अनिल विज को कड़ा रुख अपनाना पड़ा है।
19 नवंबर की बैठक में ये हुए थे निर्णय
. सीआईडी क्राइम पैट्रोल सीरियल में अपराध के मामलों की तर्ज पर पुलिस जांच।
. हर जिले में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित थाने हों।
. पुलिस आधुनिकीकरण, फॉरेंसिक लैब को और अत्याधुनिक बनाया जाए।
. मोबाइल फॉरेंसिक लैब का आधुनिकीकरण।
. पुलिस कल्याण के लिए समिति गठित करें।
. विशेष व आपात ड्यूटी के समय पुलिस कर्मियों को भोजन मुहैया कराएं।
. पंजाब समान वेतनमान को लेकर कमेटी गठित करें।
. पुलिस थानों को अपग्रेड किया जाए, खस्ताहाल थानों की मरम्मत करें।
. पुलिस दोस्ताना व्यवहार करे, अत्याधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग जवानों को दें।
. पारदर्शिता व आधुनिकीकरण से पुलिस में भ्रष्टाचार को दूर करें।
. जाम से निपटने के लिए ऑटो, रिक्शा, बस व टैक्सी स्टैंड पूरे प्रदेश में चिह्नित करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: