फरीदाबाद: तीन नंबर डीएवी कालेज के पास रहने वाले अनिल कुमार का कहना है कि दो फरवरी को मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ था और पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था लेकिन उस मामले के कई आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं किये गए हैं जिनसे अब भी मुझे खतरा है। उन्होंने बताया कि इस मामले के कई आरोपी हैं सिर्फ एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है।
अनिल कुमार का कहना है कि बुद्धवार दोपहर मेरे घर के सामने एक स्कार्पियो से कुछ लोग आये और जब मैंने सीसीटीवी देखा तो लगा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने मेरे ऊपर दो फरवरी को हमला किया था। अनिल कुमार ने फरीदाबाद पुलिस से मांग की है कि अन्य आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनसे अब भी मुझे जान का खतरा है।
Post A Comment:
0 comments: