नई दिल्ली: दिसंबर से दिल्ली के शाहीन बाग़ की सड़क पर बैठी महिलाओं को केंद्र सरकार नजरअंदाज कर रही है। वेलेंटाइंस डे पर लोगों ने पीएम मोदी को शाहीन बाग़ में बुलाया था लेकिन मोदी ने उनकी नहीं सुनी जिसके बाद अब शाहीन बाग़ की महिलाओं ने फैसला लिया है कि वो रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि रविवार दो बजे महिलाओं की गृह मंत्री से मुलाक़ात हो सकती है। गृह मंत्री शाह कह चुके हैं कि नागरिकता क़ानून को लेकर जिसे कोई भ्रम है वो उनसे मिल सकता है।
जानकारी ये भी मिल रही है कि शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट नहीं चाहता कि कोई अमित शाह से मिलने जाए। आज शाम तक ये तय कर लिया जाएगा कि गृह मंत्री से जो प्रतिनिधिमंडल मिलने जाएगा उनमे कौन कौन शामिल होगा। आपको बता दें कि लगभग दो महीने से शाहीन बाग़ में प्रदर्शन चल रहा है और अब इस प्रदर्शन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।
शपथ-ग्रहण में बुलाया होगा, बिरयानी खाने के लिए🤓— नीरज गोरे (@GoreNeeraj) February 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: