नई दिल्ली: दाऊद - बेकसूर है, कसाब - बेकसूर था, अफजल गुरु - बेकसूर था, बुरहान वाणी - बेकसूर था। ओसामा - बेकसूर था, लादेन - बेकसूर था और ताहिर हुसैन - बेकसूर है। ये उन लोगों का कहना है जो अब भी कसाब, अफजल, लादेन सहित बड़े से बड़े आतंकियों को बेकसूर बताते हैं। ऐसा टुकड़े गैंग के लोग बोलते हैं और टुकड़े गैंग की बात करें तो इस गैंग का शरजील इमाम हाल में देश द्रोह के मामले में दबोचा गया था और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान भी उसके साथ दिखे थे।
अब केजरीवाल के खान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन को भी बेकसूर बता रहे हैं। ताहिर हुसैन जिसके घर में पेट्रोल बम, पत्थरों का जखीरा और तेज़ाब वगैरा मिली थी। उस पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। उस पर अब भी नए-नए आरोप लग रहे हैं। उसके घर के आस पास के लोगों का कहना है कि उसकी फैक्ट्री में रात्रि में ट्रकों में भरकर कोई सामान आता था लेकिन उसके पास बेहिसाब गुंडे हैं इसलिए उस पर कोई सवाल नहीं उठाता था। केजरीवाल के विधायक खान ने लिखा है कि ताहिर हुसैन बेक़ुसूर है बीजेपी अपने नेताओं बचाने के लिऐ और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ताहिर हुसैन को झूठे केस में फसा रही है। पढ़ें अब कैसे लताड़े जा रहे हैं विधायक खान और उनकी आम आदमी पार्टी
अबे तुम लोगो तो याकुब अफजल और कसाब तक को बेकसूर बताया है— 🌟Prakash Singh बब्बर 🐯 (@aadi_hindu) February 28, 2020
बच गये तो गाजी
मर गये तो शहीद
यही है न जिहाद का कान्सेप्ट, अब भारत का बच्चा बच्चा जानता है
सुन अमानती गुंडे जाँच सही दिशा— सम्राटसिंह (@smrat59228) February 27, 2020
मे गयी तो तू और तेरे चार मुस्लिम
विधायक के साथ,वकील महमूद प्राचा
भीम आर्मी प्रमुख का भी नाम सामने आएगा.ताहिर हुसैन छोटा मछली है बड़ी
मछली तक पहुंचना पड़ेगा.तब इस दंगे
कि सच्चाई बाहर आएगी. #हिंदुओं_को_मारना_बंद_करो pic.twitter.com/CsPo51jkUn
ताहिर हुसैन - बेकसूर है— शरद मिश्रा 🇮🇳 (@thesharad) February 27, 2020
दाऊद - बेकसूर है
कसाब - बेकसूर था
अफजल गुरु - बेकसूर था
बुरहान वाणी - बेकसूर था
ओसामा - बेकसूर था
लादेन - बेकसूर था
ताहिर हुसैन - बेकसूर है— शरद मिश्रा 🇮🇳 (@thesharad) February 27, 2020
दाऊद - बेकसूर है
कसाब - बेकसूर था
अफजल गुरु - बेकसूर था
बुरहान वाणी - बेकसूर था
ओसामा - बेकसूर था
लादेन - बेकसूर था
Post A Comment:
0 comments: