नई दिल्ली- दिल्ली हिंसा के बाद अब कई तरह की अफवाहें आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के बारे में चल रहीं हैं। पार्टी के नेता जितना ही ताहिर हुसैन को बचाने का प्रयास कर रहे हैं मामला उतना पेंचीदा होता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने आज उनकी दुकानें व् घर सील कर दिया। आज ही उनकी छत पर पेट्रोल बम और पत्थर मिले थे। अब एक टीवी चैनल का बड़ा दावा सामने आया है। चैनल पर कहा जा रहा है कि ताहिर हुसैन के घर से लड़की के जले कपडे मिले हैं और दावा किया जा रहा है कि लड़की का शव भी नाले में मिला है।
ताहिर पर बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके पहले नाले से आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का शव मिला और ताहिर पर ही हत्या के आरोप लगाए गए। नाले से दो शव और मिले और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि ताहिर हुसैन ने चार लोगों को मारकर नाले में फेंका था। चैनल का दावा कितना सच है ये तो जांच के बाद पता चलेगा। देखें चैनल का क्या कहना है। चैनल के दावे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।तो ताहिर हुसैन के घर के अंदर जो एक हिंदू लड़की को ले जाया गया उसका रेप और बलात्कार किया गया और उसके बाद में उसके शव को नाले में ले जाकर फेंक दिया गया और उसी तरह का हाल अंकित शर्मा के साथ किया गया अमित शाह आप गृहमंत्री हो या क्या हो— Dev.hindustani (@Devhindustani6) February 27, 2020
आतंकवादी ताहिर हुसैन के घर पर मिले एक लड़की के जले कपड़े, जले बैग और अंडरगारमेंट्स मिले है..आशंका जताई जा रही है लड़की का बलात्कर करके उसे मार दिया गया है जलाकर के ...!!!— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) February 27, 2020
pic.twitter.com/X8uUdNzxCa
Post A Comment:
0 comments: