नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा की मौतों का आंकड़ा जिस तरह बढ़ रहा है वो हैरान कर देने वाला है। आज गगनपुरी के नाले में दो और लाशें मिलीं हैं जिससे अब कहा जा रहा है कि शायद दिल्ली में व्यापक पैमाने पर हिंसा का तांडव हुआ है। अब हिंसा में मरने वालों की संख्या 35 हो गई है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग दंगाईयो का बचाव कर घिर भी रहे हैं। ट्विटर पर अब एनडीटीवी के रवीश कुमार को जमकर घेरा जा रहा है। कहा जा रहा है कि वो लगातार जेहादियों और वामपंथियों का साथ खड़े हैं। लोगों का कहना है कि आतंकी शाहरुख़ को उन्होंने बचाने का प्रयास किया और मोहम्मद शाहरुख को अनुराग मिश्रा बताने लगे। ट्विटर पर रवीश कुमार ट्रेंड हो रहा है। देखें लोगों का क्या कहना है।
रविश कुमार की माने तो हाथ मे पिस्टल लेकर गोलियां चलाने वाले "शाहरुख' का असली नाम "अनुराग मिश्रा" है, ये है इस पत्रकार का हिन्दुविरोधी सोच.!!😡😡#ISupportAmitShahpic.twitter.com/WUg5pPrY0z— दीक्षा पाण्डेय🇮🇳 (@Dikshapandey22) February 27, 2020
ये है निक्कमी मीडिया और सबसे बड़ा दलाल एंकर— Ajay | Verma 🇮🇳 (@AjayVermaIND) February 27, 2020
जो दंगाइयों को बचाना चाहता है।
रविश कुमार पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी
चाहिए। #ArrestTahirHussain
pic.twitter.com/zio2oLgThX
Post A Comment:
0 comments: