चण्डीगढ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला झज्जर के बहादुरगढ इण्डस्ट्रियल एरिया में एक निजी कैमीकल फैक्टरी में बायलर फटने से चार लोगों की हुई मृत्यु और घायल हुए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की सहायता देने तथा घायलों के निशुल्क इलाज की घोषणा की है।
अपने संवदेना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला झज्जर के उपायुक्त को निर्देश दिए गए कि इस दुर्घटना में हुए घायलों के इलाज के लिए तुरंत समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा राहत प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना में फंसे लोगों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे है।
Post A Comment:
0 comments: