गुरुग्राम: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव की सूचना है। सेक्टर 4/7 चौक पर बारिश के बाद जलभराव से यातायात जाम होने की सूचना है लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। कई अन्य इलाकों में भी सड़कों पर पानी भर गया है। सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम पहुँच चुके हैं और अगर और तेज बारिश हुई तो गुरुग्राम प्रशासन की आज ही पोल खुल जाएगी। वैसे अधिकारी चालाक हैं जहाँ जलभराव होगा उधर से सीएम का काफिला नहीं ले जाया जाएगा।
गुरुग्राम में तेज बारिश से कई सड़कें जलमग्न- सीएम भी गुरुग्राम पहुंचे
Water logging has been reported at Sector 4/7 chowk Gurugram
Post A Comment:
0 comments: