Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पर्यावरण को शुद्ध रखना सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व : नीरज शर्मा

Tree Plantation by Sh. Neeraj Sharma, MLA, NIT, Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 03 जनवरी। एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने कहा है कि पर्यावरण को शुद्ध रखना सभी नागरिकों का नैतिक कत्र्तव्य बनता है और इसे पूरा करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए, तभी बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम लगाई जा सकती है। विधायक शर्मा शुक्रवार को वार्ड नंबर 3 संजय कालोनी सेक्टर-23 के मुख्य मार्ग के बीचोंबीच फुटपाथ पर पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा नेता ऋषि चौधरी द्वारा किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद शहर प्रदूषण के मामले में देश ही नहीं अपितु विश्व के अग्रिण शहरों की सूची में पहुंच गया है, जो कि चिंताजनक है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करनी होगी, तभी पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है। 

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी ऋषि चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए स्थानीय दुकानदारों ने यह पहल शुरु की है, जिसके तहत ग्रीन बेल्ट पर करीब 100 पौधे लगाए जाएंगे और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल की जाएगी ताकि आने वाले समय में प्रदूषण कम से कम हो सके। उन्होंने बताया कि वह पर्यावरण के प्रति कालोनियों, सेक्टरों व मार्किटों में भी लोगों को जागरुक करेंगे और उन्हें प्रदूषण के दुष्परिणामों के बारे में बताएंगे। इस मौके पर चौधरी रन सिंह गोदारा ,चौधरी इंदरजीत ,वीरपाल सिंह  बिसला, सत्यदेव भारद्वाज, अशोक चौधरी ,जय दत्त , विपिन गुप्ता, रोहित शर्मा, तेज बहादुर सिंह, अशोक कुमार चौधरी, जगदीश मित्तल, सुरेश देवी गोदारा,  इंद्रपाल चौधरी ,टीटू गोदारा, बृज किशोर पांचाल ,संस्कार आकाश शर्मा ,सुरेश कौशिक ,मोहन रावत ,राधेश्याम भाटिया ,सलीम खान सुरेश पंडित बलदेव सैनी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: