नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हिन्दी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को प्रदेश में राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) से मुक्त करने के बाद अभिनेत्री कालेज ने सीएम योगी को थैंक्स कहा है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी एवं समर्पित सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा पर आधारित है।
फिल्म के सह निर्माता एवं अभिनेता अजय देवगन ने मुख्यमंत्री से इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में करमुक्त करने का अनुरोध किया था। देवगन ने फिल्म में तानाजी की भूमिका निभाई है।
Thank you for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in Uttar Pradesh 🙏🏻@myogiadityanath @UPGovt #TanhajiUnitesIndia pic.twitter.com/ENe2YGcuxj— Kajol (@itsKajolD) January 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: