नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर में सिख एंकर हरमीत सिंह के भाई परविंदर सिंह को सरेआम गोलियों से भून दिया गया है जिससे वहां रह रहे सिख समुदाय के लोग भयभीत हैं। एक दिन पहले ननकाना साहिब हमले के बाद अब इस तरह की हत्या से साबित हो रहा है कि पाकिस्तान में अल्प संख्यकों पर कहर बरसना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि परविंदर की जल्द शादी होने वाली थी और वो शादी की खरीददारी करने पेशावर गया था।
पाक के सिख ननकाना साहिब पर हुए हमले से उबरे भी नही थे कि पेशावर में सिख एंकर हरमीत सिंह के भाई परविंदर सिंह को सरेआम गोलियों से भून दिया गया
A clear case of Target killing!
Sikhs & minorities attacked in Pak cos of lenient @ImranKhanPTI towards Islamic hardliners #WeSupportCAA pic.twitter.com/Hn6ad6ffvq
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) January 5, 2020
Post A Comment:
0 comments: