Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जल्द पूरी होंगी आईएमटी के धरनारत किसानों की मांगें : नयनपाल रावत

Meeting IMT kisshan by Nayanpal Rawat, MLA. Prithla
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 11 जनवरी। गांव चंदावली में पिछले 2 सालों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे आईएमटी के पांच गांवों चंदावली, मच्छगर, मुजेड़ी, सोतई व नवादा के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों के बाद अब किसानों को उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। शनिवार को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने आईएमटी के अधिकारियों और किसानों के साथ बैठक करके कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए सहमति बनाई है। किसान भी अब मान रहे है कि मुख्यमंत्री धरने पर बैठे किसानों को लेकर गंभीर है। गौरतलब है कि पिछले 2 सालों से चंदावली स्थित आईएमटी के 5 गांव के सैकड़ों किसान अपनी कुछ मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन उनका कोई समाधान नहीं हो पाया था। परंतु अब किसानों को भी आस जगी है कि पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के प्रयासों से सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करेगी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने एचएसआईडीसी के अधिकारियों व धरनारत किसानों के साथ बैठक करके बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में लगातार किसान हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इन किसानों की मांगों को सरकार के समक्ष रख चुके है और अब भी उन्होंने किसानों का पक्ष मजबूती से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने किसानों की कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

 रावत ने कहा कि वह खुद एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और किसानों की समस्याओं को भली भांति जानते है। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनके दो सालों का धरना बेकार नहीं जाएगा बल्कि उनकी सभी जायज मांगों को सरकार पूरा करेगी और जल्द ही किसानों की सभी मांगों को सहमति से सुलझाया जाएगा। रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और किसानों का यह मामला जल्द निपटा लिया जाएगा। इस दौरान किसान संघर्ष समिति आईएमटी के अध्यक्ष रामनिवास नागर ने बताया कि अब उन्हें उम्मीद जगी है कि जल्द ही विधायक सरकार से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का काम करेंगे। वहीं एचएसआईआईडीसी के अधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि विधायक नयनपाल रावत ने आज किसानों के साथ बैठक की और यह काफी सकारात्मक बैठक रही है और इस बैठक में जो किसानों के प्लाटों के मुद्दे सहित चार मांगों पर सहमति बन गई है और अगले 15 दिन में यह सभी मांगे इनकी बातचीत करके निपटा दी जाएंगी। बैठक में मुख्य रुप से गांव चंदावली की पूर्व सरपंच रचना शर्मा भी मौजूद थी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: