नई दिल्ली: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के हांथों में अजीब पोस्टर देख अब महासंग्राम छिड़ गया है। चौतरफा घिर रही शिव सेना और कांग्रेस ने अब बचाव का रुख अपनाया है। कांग्रेसी नेता संजय निरूपम ने लिखा है कि ऐसे पोस्टर देश भर में चल रहे छात्र आंदोलन को बदनाम कर सकते हैं।आंदोलन गुमराह हो सकता है। आंदोलनकारियों को सावधानी बरतनी पड़ेगी।
#JNUVoilence का कश्मीर की आज़ादी से क्या रिश्ता ? कौन हैं ये लोग ? किसने गेटवे पर भेजा इन्हें ?
बेहतर होगा,सरकार इसकी जाँच कराए।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार को आड़े हाथों लिया जिसके बाद गेटवे आफ इंडया पर भारी पुलिस पहुँची और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया गया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस में काफी झड़प की भी सूचना है। देखें ये वीडियो
पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर आजाद मैदान की तरफ ले गई। प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए हैं। मौके पर भारी पुलिस तैनात है। गेटवे आफ इंडिया का ये वीडियो देखें
#GatewayOfIndia right now #ChaloGateway #Protest_against_CAA_NRC #mumbaiprotest #MumbaiWithJNU pic.twitter.com/HeS7XwD0BP— Danish Husain । دانش حُسین । दानिश हुसैन (@DanHusain) January 6, 2020
Post A Comment:
0 comments: