Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

साइबर क्राइम चीफ इंस्पेक्टर संदीप मोर टीम का बड़ा कारनामा, 19 लोगों को सौंपा उनका खोया हुआ मोबाईल 

fbd-Police-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: आज दिनांक 15 जनवरी 2020 को पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध  लोकेंद्र कुमार ने विभिन्न लोगों के खोए हुए 19 मोबाइल फोन को खोज कर उनके मालिकों के हवाले किया है। साइबर अपराध शाखा ने तकनीकी सहायता से 19 लोगों के खोए हुए मोबाइल को ढूंढा है।

पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध  लोकेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी साइबर अपराध शाखा ने अपनी तकनीकी सहायता से 19 लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढे हैं जिनको आज कार्यालय में बुलाकर उनके फोन जो की विभिन्न कंपनियां जैसे वीवो, ओप्पो, रेडमी, सैमसंग के थे उनको मालिकों को लौटाया गया है। हरियाणा अब तक को मिली जानकारी के मुताबिक साइबर अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ये कारनामा किया है। 

मोबाइल फोन निम्नलिखित वारिसान को दिया गया है:-

1. अमित कुमार पुत्र अंगद निवासी फरीदपुर फरीदाबाद।

2. राहुल कुमार निवासी सारण फरीदाबाद।

3. मोनू शर्मा निवासी वजीरपुर फरीदाबाद।

4. अनीता शर्मा निवासी जीवन नगर फरीदाबाद।

5. ए एस मित्तल निवासी सेक्टर 21c फरीदाबाद।

6. प्रदीप पुत्र रामपाल निवासी पाली फरीदाबाद।

7 बुंदेल निवासी बजरी कॉलोनी फरीदाबाद।

8. राजीव कुमार निवासी हनुमान नगर फरीदाबाद।

9. श्यामवीर निवासी गोची फरीदाबाद।

10. आकाश वर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी गुरुग्राम हाल फरीदाबाद।

11. सतीश कुमार निवासी अजी कॉलोनी बल्लभगढ़।

12. राधेश्याम पांडे निवासी गांव सिही फरीदाबाद।

13. पवन वकील ओल्ड फरीदाबाद।

14. प्रवेश कुमार निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद।

15. भारत निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद।

16. चमन निवासी खेड़ी रोड फरीदाबाद।

17. रवि नगर निवासी नवीन नगर फरीदाबाद।

18. सुमित कुमारी निवासी सेक्टर 15 फरीदाबाद।

19. उत्तम कुमार निवासी एनआईटी फरीदाबाद।

पुलिस प्रवक्ता फरीदाबाद ने बताया कि उपरोक्त सभी को इनके खोए हुए मोबाइल साइबर तकनीकी के माध्यम से ढूंढ कर लौटाए गए हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: