नई दिल्ली: रविवार जेएनयू हिंसा में सबसे ज्यादा पीड़ित जेएनयू छात्र संघ अधयक्ष आएशी घोष को बताया गया था। कई बड़े नेता उन्हें देखने अस्पताल पहुँच गए और जज बन गए थे। अब छात्र संघ अधयक्ष आएशी घोष पर
दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चार जनवरी को जेएनयू के सर्वर रूम में तोड़फोड़ और सुरक्षा गार्डों पर हमला करने के आरोप में घोष और 19 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Very good stepलेकिन ये जांच पंचवर्षीय योजना न बनेजो गलत करेगा उसको सजा मिलेगीतभी सुधार होगा नही तो JNU यूनिवर्सिटी में उन छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा जो किसी राजनीतिक दल से नही जुड़े हैं,और केवल पढ़ना चाहते हैं,उनको पढ़ने दिया जाए— Amit Choudhary (@AmitCho37470031) January 7, 2020
छात्र संघ अध्यक्ष आएशी घोष और अन्य छात्रों पर जेएनयू प्रशासन की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इन सभी छात्रों पर 4 फरवरी को सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने और मौजूद सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने का आरोप है।
आएशी घोष की इस बार की नौटंकी नाकामयाब रही। अपने देशद्रोही दोस्तों से अगली बार ख़ुद को ज़्यादा पिटवा लेना, हाथ पैर टूटे फूटेगा तो शायद कुछ ज़्यादा असर हो!— manna bahadur (@mbahadur3) January 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: