नई दिल्ली: 31 दिसंबर को मंगलवार था और तमाम ऐसे लोग हैं जो मंगलवार को शराब का सेवन नहीं करते फिर भी राजस्थान वालों ने शराब पीने का एक नया रिकार्ड बनाया है। राजस्थान में 31 दिसंबर की रात को एक ही दिन में 104 करोड़ की शराब बिक्री ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक न्यू ईयर का जश्न रहा। राजस्थान में एक ही रात में 1 अरब 04 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई। यह रिकॉर्ड इस बात पर इशारा करती है कि राजस्थान में न्यू ईयर के जश्न में शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiXBC3P10IAkWhl7ZmiDbXHuolZvczYIxzB8wegvrKjsNheiHXrtkTdUUY5emR3ACGifnaehpdt81JRDijZ6672VCXllygvaORgRA8GvdwxNDJBN65ygEsHtg5zgovPUiHXs0zdmK1RKEX3h3ox_38LKyYoNxbgeD6jdyl8VOLD_eEsiHs5zcB_9U5fTqY/s16000/haryanaabtak_ad2.jpg)
31 दिसंबर को एक ही दिन में 104 करोड़ की शराब गटक गए राजस्थान के लोग
Wine-Rajasthan-News
Post A Comment:
0 comments: