नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ कई राज्यों में प्रदर्शन करने वालों का साथ दे रही कांग्रेस राजस्थान के कोटा के अस्पताल में हुई 100 से ज्यादा मामलों में फंस गई है। हर कोई राजस्थान सरकार को घेर रहा है। भाजपा ने अब कांग्रेस पर हमलावर रुख अपना लिया है। बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पूछा है कि 'सीएम गहलोत से कोई सवाल क्यों नहीं पूछे जाते'. अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा कि 'कोटा इतना दूर भी नहीं कि राहुल, सोनिया वहां न जा सकें और ये घटना इतनी मामूली भी नहीं कि मीडिया कांग्रेस सरकार की इस लापरवाही पर आंख मूंद ले।
फरीदाबाद के भाजपा नेता विजय बैसला ने एक ट्वीट कर लिखा है कि कोटा में दिसम्बर'19 में 100 बच्चों की मौत हुई और 2019 में 950 बच्चों की मौत। हॉस्पिटल में 19 में से 13 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं। 28 में से 22 नेबुलाइजर खराब हैं। 38 में से 32 ऑक्सीमीटर भी काम नहीं कर रहे हैं। चूंकि राजस्थान की घटना है इसलिए कोई कोहर्रम नहीं होगा।
कोटा में दिसम्बर'19 में 100 बच्चों की मौत हुई और 2019 में 950 बच्चों की मौत।— Vijaybaisla99 (@vijaybaisla99) January 3, 2020
हॉस्पिटल में 19 में से 13 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं,28 में से 22 नेबुलाइजर खराब हैं, 38 में से 32 ऑक्सीमीटर भी काम नहीं कर रहे हैं।चूंकि राजस्थान की घटना है इसलिए कोई कोहर्रम नहीं होगा। @ndtvindia
Post A Comment:
0 comments: