नई दिल्ली: बड़े-बड़े नेता जानबूझकर छोटी-छोटी गलतियां करते हैं ताकि मीडिया में बने रहे हैं। हाल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ दौरे के दौरान स्कूटी यात्रा की थी जिसके बाद बिना हेल्मेट का चालान काटा गया था। तब से लगातार प्रियंका गांधी सुर्ख़ियों में हैं। जिस स्कूटी का चालान कटा था उसके मालिक का नाम राजदीप है। राजदीप ने मीडिया से बताया कि वो चालान खुद भरेंगे लेकिन लखनऊ कांग्रेस चालान भरने के लिए सडकों पर चंदा मांगते दिख रही है।
स्कूटी मालिक राजदीप सिंह का कहना है कि उनकी स्कूटी का कुल 6100 का चालान कटा है, लेकिन वह इसे खुद भरना चाहते हैं। राजदीप का कहना है कि प्रियंका गांधी जैसे बड़े लोगों से वो चालान के पैसे नहीं मांगेंगे। लखनऊ कांग्रेस के नेता मुकेश सिंह मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर निकले और चंदा इकट्ठा किया। लोग चंदे पर मजे भी ले रहे हैं।
प्रियंका ने जिस स्कूटी पर सवारी की थी उसके ऊपर जो चालान लगा था वो भरने के लिए लखनऊ में घूमकर चंदा मांग रही है@INCIndia
अरे प्रियंका जी आपके पति ने और आपके परिवार ने देश को लूटने में क्या कमी छोड़ी थी जो अब चालान के रूपये भी जनता की जेब से निकाल रहे हो
करे आप और भरे कोई और
— चिराग सिंह परमार (@Chirag_Sinh13) January 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: