नई दिल्ली: नागरिकता क़ानून के खिलाफ हिंसा और जेएनयू में जो कुछ हुआ सब एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और सोंच समझकर एक बड़ी साजिश के तहत के बवाल करवाया गया है। हरियाणा अब तक शुरू से ही बवालियों के पीछे किसी का हाथ बताता आ रहा है। ये हाथ चाहे किसी आतंकी का हो या देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे किसी और का हो। कहा जाता है कि जेएनयू का बवाल फीस वृद्ध को लेकर हुआ था। अगर फीस वृद्ध को लेकर बवाल हुआ तो कश्मीर का मुद्दा इसमें कहाँ से आ गया। टुकड़े गैंग अपने ही फेंके जाल में फंसता चला जा रहा है। कल JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि हम कश्मीर को पीछे नहीं छोड़ सकते. कश्मीर से ही संविधान में छेड़छाड़ शुरू हुई है।
टुकड़े गैंग की चीफ को सोशल मीडिया पर जमकर लपेटा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन्हे किसी से मोटा फंड मिला है और ये गैंग कश्मीर की लड़ाई दिल्ली में आग लगवाकर लड़ रहा है। इसी गैंग ने देश के अन्य हिस्सों में भी आग लगवाई और शाहीन बाग़ में भी इसी गैंग के लोग एक महीनें से सड़क जाम करके बैठे हैं। ये गैंग तभी से देश में बवाल करवाने की साजिश रच रहा था जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 ख़त्म हुआ था। गैंग के लोग मौके की तलाश में थे जो नागरिकता क़ानून के बाद मिल गया। फीस वृद्धि तो एक बहाना था। कहा जाता है कि वामपंथी देश के लिए कैंसर हैं, सच सा साबित हो रहा है। कांग्रेस भी टुकड़े गैंग के साथ खड़ी है, बड़े सवाल कांग्रेस पर भी उठ रहे हैं, पढ़ें कुछ प्रतिक्रियाएं
अब जब आइशी घोष ने कह दिया कि उनका मुद्दा कश्मीर है तो तमाम बुद्धजीवी और फिल्मी भाँड़ बताये वो किसके समर्थन में खड़े हुए थे?— Vineet bhargava (@Vineetbhargava9) January 15, 2020
आखिर टुकड़े-गैंग की जुबान पर इनका असली एजेंडा आ ही गया....— Balbir Singh (@BalbirS88318841) January 15, 2020
"हम इस लड़ाई में कश्मीर क़ो नहीं छोड़ सकते! कश्मीर क़ो अलग करके आन्दोलन नहीं जीत सकते " :- JNUSU Prez आइशी घोष
अब @DelhiPolice क़ो भी इनका "आन्दोलन" कानूनी-स्टाइल में लाल-पीला करके इनक़ो इनके घरमें घुसेड देना चाहिए...😊
आखिर आ ही गया असली अजेंडा— Meera Singh (@meeraremi11) January 15, 2020
टुकड़े-गैंग की जुबान पर
"हम इस लड़ाई में कश्मीर क़ो नहीं छोड़ सकते! कश्मीर क़ो अलग करके आन्दोलन नहीं जीत सकते- JNUSU Prez आइशीघोष
अब @DelhiPolice क़ो इनका "आन्दोलन" बिल्कुल कानूनी-स्टाइल में लाल-पीला करके इनक़ो इनके घर की ट्रेन में घुसेड देना चाहिए
लेफ़्ट के विचारधारा वाली आइशी घोष ने जिहादियों असलियत में आते आते बहुत देर कर दी! आखिरकार इस लड़की का अलगाववादी चेहरा बेनकाब हो गया! ये वामपंथी कभी देशहित में नहीं सोच सकते! वामपंथियों का पाप बहुत बढ़ रहा है--#देशद्रोहियों_शर्म_करो pic.twitter.com/MiZd6QvFKx— Indu Tiwari (@indutiwarijbp) January 15, 2020
Post A Comment:
0 comments: