नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वाइरल हुए डाक्टर दीपा शर्मा के वीडियो पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। दीपा शर्मा का कहना है कि वो देखने गईं थीं कि शाहीन बाग़ में क्या हो रहा है लेकिन वहां वीडियो बनाते वक्त कुछ लोग उनके पीछे पड़ गए और उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। दीपा सच बोल रही हैं या झूंठ लेकिन हरियाणा अब तक डंके की चोट कर कह रहा है कि शाहीन बाग़ में जेहाद चल रहा है, खान मार्किट गैंग, आवार्ड वापसी गैंग, टुकड़े गैंग, आजादी गैंग, अर्बन नक्सली और देशद्रोहियों का अड्डा बन चुका है। दीपा शर्मा ने अपने वीडियो में कहा कि शाहीन बाग़ न जाएँ वहां के लोग आपका हाल बेहाल कर सकते हैं। शायद उन्होंने सच कहा है क्यू कि शाहीन बाग़ की सड़क जाम करने वालों के खिलाफ अगर कोई खबर लिख रहा है तो उसे भी धमकी दी जा रही है। अगर खबर लिखने वालों को धमकी दी जा रही है तो वहां पहुँचने वाले पत्रकारों या अन्य लोगों के साथ तो हद से ज्यादा बुरा सलूक हो रहा होगा। दिल्ली में कई जगह जेहादी सड़क पर हैं।
आज एक पुलिसकर्मी का वीडियो वाइरल हुआ जिसमे एक महिला पुलिस के जवान को दल्ला बोलती दिखी। जब पुलिस के जवानों को उनके सामने वो जेहादी ऐसा बोल सकते हैं तो आम लोगों का तो बुरा हाल करते होंगे। दिल्ली में कई जगहों पर अब प्रदर्शन चल रहा है और मुफ्त बिरयानी के चक्कर में वहां भी भीड़ पहुँच रही है। ये मुफ्त बिरयानी बनवाकर बाँट कौन रहा है। बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। वैसे टुकड़े गैंग को पता चल चुका है कि दीपिका पादुकोण की फिम छपाक उनकी वजह से फ्लॉप हो गई। इस गैंग को दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए पैसे कौन दे रहा है, बिरयानी के पैसे कौन दे रहा है, रोजाना लाखों कौन खर्च कर रहा है। दिल्ली पुलिस इस पर ध्यान दे। कोई आतंकी या कोई बड़ा नेता इन जेहादियों का साथ दे रहा है। दिल्ली में जल्द चुनाव हैं। इस वजह से जेहादियों को इतनी छूट मिली है वर्ना अब तक दूध का दूध और पानी का पानी हो गया होता। हरियाणा अब तक के पास जेहादियों के फोन आ रहे हैं, धमकी भी मिल रही है लेकिन सच जारी रहेगा। हमारे पास जेहादियों की रिकार्डिंग है। हमारे फेसबुक के हरियाणा अब तक पेज पर शाहीन बाग से जुडी खबरों पर आये कमेंट्स में आप देख सकते हैं कि जेहादी कैसे-कैसे प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। टुकड़े गैंग को बता दूँ कि हम पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप के वंशज हैं। हम तुम दो कौड़ी लोगों की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। अब तुम्हे और लपेटेंगे। तुम्हारा रवीश तुम्हे ज्यादा समय तक नहीं बचा सकेगा। दिल्ली पुलिस अपने डंडे में तेल लगा रही है।
Post A Comment:
0 comments: