फरीदाबाद: हमेशा की तरह इस साल भी नव वर्ष के शुभ मौके पर हरियाणा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र मुनेश शर्मा जो एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा के बड़े भाई हैं, उन्होंने इस बार भी नव वर्ष का पहला दिन कुछ अलग तरीके से मनाया।
मुनेश शर्मा ने बताया कि एनआईटी 86 के लिए 2020 मंगलमय हो खुशहाल हो इसके लिए टीम पंडित जी की तरफ से आज श्री शनि देव धाम कोकिला वन में महंत प्रेमदास की रहनुमाई में और छोटे महाराज जानकीदास जी के सानिध्य में भंडारा करने का सभी साथियों को शुभ अवसर प्राप्त हुआ और टीम पंडित जी की तरफ से आने वाली सभी साधु संगत का और मेहमानों का मुझे स्वागत सत्कार करने का मौका मिला ।
उन्होंने कहा कि टीम पंडित जी एनआईटी की जनता की भलाई के लिए हर तरह का प्रयास करेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Post A Comment:
0 comments: