फरीदाबाद: मंगलवार दोपहर 3:45 पर औरंगाबाद टोल टैक्स पर TUV 300 में आ रहे 3 लोगो पर पास गाँव के लोग सोनू,दीपक,जीतू व गजेंद्र ने और 5 लोगो के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। इस हमले में tuv सवार सुभाष गर्ग को गम्भीर चोट आई और सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।पुलिस के सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। सुभाष गर्ग के सीधे पैर के पंजे में सात जगह वह उल्टे पैर के पंजे में 5 जगह फैक्चर है।
औरंगाबाद टोल टैक्स पर सुभाष गर्ग पर जानलेवा हमला
Subhash-Garg-Attack-News
Post A Comment:
0 comments: