नई दिल्ली: हाल में असम को देश से अलग करने का बयान देने वाले जेएनयू के जेहादी शरजील इमाम को लेकर शिवसेना ने सरकार की कार्यवाही का साथ दिया है। शिवसेना के मुख्य पत्र सामना में लिखा गया है कि उसका हाथ उखाड़कर चिकन नेक हाइवे पर टांगना चाहिए।
आपको बता दें कि चिकन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकन नेक कहा जाता है। इसी को काटने की बात शरजील ने की थी जिसके बाद उस पर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई और उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: