नई दिल्ली: शाहीन बाग़ में जिस तरह से 40 दिन से लोग सड़क जाम कर बैठे हैं और अब उत्पात मचा रहे हैं उसे देख अब जनता के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। दिल्ली पुलिस अब तक कुछ नहीं कर सकी है जिसके बाद अब जनता सड़क पर उतरने जा रही है। इसी सिलसिले में सरिता विहार के तमाम लोग एसीपी अजब सिंह से मिले और उनसे कहा कि एक हफ्ते के अंदर अगर नहीं खाली की गई तो वो लोग बड़ा प्रदर्शन करते हुए शाहीन बाग़ तक मार्च निकालेंगे।
कल की हिंसा से लोग हैरान हैं। सरिता विहार के अलांवा आसपास के लोग भी प्रदर्शन में शामिल होंगे। ये प्रदर्शन दो फरवरी को किया जाएगा। प्रदर्शन राजनीतिक नहीं होगा। इसका नेतृत्व गब्बर सिंह चौहान करेंगे जिनका कहना है कि जैसे शाहीन बाग के लोगों को प्रदर्शन का हक है, वैसे ही सरिता विहार और जसोला के लोगों को इसका विरोध करने का हक है।
Post A Comment:
0 comments: