नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग़ में लगभग एक महीने से चल रहा प्रदर्शन अब जानलेवा साबित हो रहा है। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि शाहीन बाग में मुस्लिमों के कब्जे के कारण जाम में फंसी रही एम्बुलेंस, एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।
शाहीन बाग में मुस्लिमों के कब्जे के कारण जाम में फंसी रही एम्बुलेंसएक बुजुर्ग की मौतहत्यारा कौन? https://t.co/tXR1I7sKb1— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 13, 2020
उधर इस प्रदर्शन से महीने भर से लोग बेहाल हैं। फ़रीदाबाद, दिल्ली से लेकर नोएडा तक, हाहाकार मचा हुआ है। 20 मिनट में ऑफिस पहुँचने वाले 2 घंटे में पहुँचते हैं। पंकज झा ने लिखा है कि मेरे एक मित्र के पिता ट्रैफ़िक जाम में फँसे रहे, अस्पताल पहुँचने से पहले चल बसे। एक दो दिन की बात होती तो लोग सब्र कर लेते। कुछ लोग ट्विटर पर सलाम शाहीन बाग़ ट्रेंड चला रहे हैं। जल्द कोई बड़ा लफड़ा संभव है क्यू कि तमाम लोगों का गुस्सा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ है और उन्हें सबक सिखाने की मांग उठ रही है। दिल्ली में जल्द चुनाव हैं इसलिए नेता लोग हर कदम सोंच समझ कर उठाएंगे।
#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग#सलाम_शाहीन_बाग@Osamashaikhmba— Shabab Shamsi (@sid1178z) January 13, 2020
RT All
Post A Comment:
0 comments: