नई दिल्ली: शीला दीक्षित के समय में दिल्ली में कांग्रेस की तूती बोलती थी लेकिन वर्तमान समय में दिल्ली कांग्रेस का हाल बहुत बेहाल हो गया है। सट्टेबाज दिल्ली चुनावों में कांग्रेस की जीरो सीट बता रहे हैं जिसकी भनक दिल्ली कांग्रेस को शायद लग चुकी है और कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। आज दिल्ली के वरिष्ठ नेता और बदरपुर से दो बार विधायक रहे राम सिंह नेता जी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया । इसके पहले पूर्व शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि पार्टी की नीतियों से और हमारी सरकार के कामों से प्रभावित हो कर आज नेता जी हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। उनका आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए लिखा है कि जिनसे लड़ने के लिए पार्टी बनाई आज उन्ही के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं। पांच साल में एक भी काम किया होता तो शुएब इकबाल और राम सिंह नेताजी जैसे दंगाइयों और भू माफियाओं का सहारा ना लेना पड़ता, खुलेआम सीटों का सौदा जारी हैं, दिल्ली देख रही हैं इस बेशर्मी को, हार AAP की निश्चित हैं
जिनसे लड़ने के लिए पार्टी बनाई आज उन्ही के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 13, 2020
पांच साल में एक भी काम किया होता तो शुएब इकबाल और राम सिंह नेताजी जैसे दंगाइयों और भू माफियाओं का सहारा ना लेना पड़ता
खुलेआम सीटों का सौदा जारी हैं
दिल्ली देख रही हैं इस बेशर्मी को
हार AAP की निश्चित हैं https://t.co/QBESkFkbBK
Post A Comment:
0 comments: