गुरुग्राम।:विपक्ष नागरिकता संशोधन बिल से ही नाराज होकर प्रदर्शन नहीं कर रहा है। बल्कि नरेन्द्र मोदी द्वारा लगातार बड़े फैसले लिए जाने से विपक्ष बौखला गया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा तो वह बौखलाहट में आम लोगों को भड़काकर अपना उल्लू सीधा कर रहा है। यह बात मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कही। वे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल तो बहाना है, आखिर विपक्ष कौन-कौन से मुद्दे पर जनता के बीच जाए, उनके पास तो कोई मु्ददा ही नहीं बचा है। राम मंदिर पर पहले कहते थे कि नरेन्द्र मोदी राम मंदिर नहीं बना पाएंगे, लेकिन अब यह मसला भी लगभग हल हो गया है। इसके बाद धारा 370 व 35ए हटाए जाने, तीन तलाक आदि कई मामले हैं, जिससे विपक्ष के हाथ पूरी तरह खाली हो गए हैं।
इस दौरान रमन मलिक ने कहा कि देश के पढ़े-लिखे लोग नागरिकता संशोधन बिल की सराहना कर रहे हैं। लेकिन आम व कम पढ़े-लिखे लोगों को कुछ लोग भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। ऐसे में आम लोगों को अब समझना होगा कि नागरिकता संशोधन बिल आखिर है क्या? यह किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, बल्कि नागरिकता देने का एक माध्यम से है। ऐसे में देश की सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और अपने विवेक से पहले यह बात समझो कि आखिर इस आगजनी व तोड़फोड़ से फायदा किसे हो रहा है। ऐसे लोगों के हाथ की कटपुतली ना बनें जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। कांग्रेस के पास ना तो केन्द्र में कोई मुद्दा बचा है और ना ही राज्यों में। ऐसे में इस तरह के हथकंडे अपनाकर वे लोगों को परेशान कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: