नई दिल्ली: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने फिर करवट ली है। रविवार दिन भर धूप खिली रही लेकिन आज सोमवार को आसमान पर बादल छाए हैं , कहीं-कहीं आज तो कहीं कल बारिश हो सकती है। सर्दी फिर बढ़ सकती है और अगले एक सप्ताह तकअधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रहेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर बुलेटिन के अनुसार, रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 325 दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 281, गाजियाबाद का 382, ग्रेटर नोएडा का 354, गुरुग्राम का 246 और नोएडा का 351 दर्ज किया गया। गुरुग्राम और फरीदाबाद का एयर इंडेक्स खराब रहा , जबकि अन्य जगहों का बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
Post A Comment:
0 comments: