फरीदाबाद: ग्रीन वैली के कई हजार लोगों में जिला रजिस्ट्रार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है जिसका कारण है कि अब तक ग्रीनवैली आरडब्लूए का चुनाव नहीं करवाया गया। ये चुनाव मार्च 2019 में होने थे लेकिन उस समय ग्रीन वैली के टावरों में पेंट के काम की वजह से चुनाव में थोड़ी देरी हो गई । जून 2019 में एक साजिश के तहत आरडब्लूए की पावर ख़त्म करवा दी गई। राजिट्रार ने चुनाव करवाने के लिए एक एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया था जिसका काम तीन महीने में चुनाव करवाना था लेकिन चुनाव नहीं करवाया न ही चुनाव प्रक्रिया शुरू की जबकि ग्रीन वैली के 60 फीसदी लोगों ने हस्ताक्षर भी किया था। न फिर भी रजिस्ट्रार ने चुनाव नही कराया। वहां एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया गया। इस वजह से ग्रीन वैली के लोगों में काफी रोष है। एडमिनिस्ट्रेटर न कोई हिसाब बता रहे हैं और न ही चुनाव करवा रहे हैं और लगभग पांच हजार लोगों से हर महीने मोटा फंड लिया जा रहा है।
इस बारे में रविवार को प्रमुख स्थानीय निवासियों की जीबी क्लब में एक बैठक का आयोजन किया और बैठक में लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि ग्रीन वैली में लगभग पांच हजार लोग रहते हैं और यहाँ के लोगों के साथ बड़ा गड़बड़झाला हो रहा है। उनसे पैसे हर माह वसूले जा रहे हैं लेकिन उस पैसे का कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है। रजिस्ट्रार चुनाव अब भी नहीं करवा रहे हैं और हर तीन महीने में एडमिनिस्ट्रेटर का कार्यकाल बढ़ा देते हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द चुनाव न करवाए गए तो वो मुख्य्मंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज और केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक का नेतृत्व सतीश गुप्ता ने किया और बैठक में पूर्व प्रधान डाक्टर सौरभ, पूर्व प्रधान सतीश मिश्रा, डाक्टर पीएस प्रकाश, पंकज चड्ढा, राजकुमार अवस्थी, राजेश भाटिया, सुनीत आर्य, सुमित गुप्ता, रमन, किशोर, यूपी सिंह, प्रभात, मंजीत सहित सहित कई लोग उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: