फरीदाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने व देश का सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ शरारती. असामाजिक एवं देशद्रोही तत्वों द्वारा 'नया भारतीय संविधान' नामक 16 पृष्ठ का सन्देश जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत जी की फोटो भी छपी है, सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर प्रसारित किया जा रहा है।
जिसके विरुद्ध आज फरीदाबाद के जागरूक वकीलों द्वारा उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। कल शुक्रवार 17 जनवरी को सेंट्रल थाना सेक्टर १२,फरीदाबाद में इसी दुष्प्रचार के विरुद्ध एक शिकायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फरीदाबाद पश्चिम महानगर कार्यवाह अधिवक्ता श्री ऋषिपाल शर्मा दी गयी थी। इस अवसर पर अधिवक्ता कन्हैयालाल शर्मा, अधि. राजकुमार शर्मा, अधि. राजकुमार तंवर, अधि. प्रेमदत्त भारद्वाज, अधि. मनीष छोकर, अधि. जगदीश भड़ाना, अधि. राजेंद्र गोयल एवं अन्य अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: