नई दिल्ली: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ को पागल कहा है। पप्पू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि योगी बिहार में होते तो उनके सीने पर चढ़कर 32 हड्डियां तोड़ देता। नागरिकता क़ानून और एनआरसी के विरोध में चल रहे समस्तीपुर में धरने में पहुंचे पप्पू ने कहा कि जेएनयू और जामिया जैसे विश्वविद्यालयों रूपी मंदिरों में हमले हो रहे हैं। देश में जुल्म बढ़ता जा रहा है।
पप्पू ने आजादी के नारे में लगाए।@ANI पप्पू यादव ने ये क्या कह दिया- अगर योगी आदित्यनाथ और मैं एक ही राज्य में पैदा हुए होते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियाँ तोड़ देता।#pappuyadav #yogiadiyanath pic.twitter.com/Mx95oON1EA— kajal lall (@lallkajal) January 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: