चंडीगढ़, 1 जनवरी- हरियाणा में अब प्राइवेट स्कूल खोलने व अपग्रेड करने के लिए अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने हरियाणा में नया प्राइवेट स्कूल खोलने की अनुमति लेने, अपग्रेड करने तथा अतिरिक्त संकाय जोडऩे की अनुमति लेने तथा स्कूल की मान्यता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माड्यूल शुरू किया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भेजने के बाद आगे की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आवेदन विभाग की वैबसाइट पर ‘प्राइवेट स्कूल पोर्टल’ के माध्यम से भेजा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: