नई दिल्ली: कई महीने से लगातार 100 रूपये से ऊपर बिक रही प्याज एक हफ्ते से कई बड़े शहरों में 40 से 50 रूपये प्रति किलो बिक रही है। केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राम बिलास पासवान का कहना है कि प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए 18 हजार टन प्याज का आयात किया गया लेकिन इसमें से अभी तक 2000 टन प्याज की ही बिक्री हो सकी है। उन्होंने कहा कि ये प्याज 22 रूपये प्रति किलो बेंची जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सभी राज्यों की सरकारों को 22 रूपये प्याज दे रही है फिर भी अभी तक 2000 टन प्याज ही बिकी है। स्टॉक काफी है और जल्द ये प्याज और सस्ती हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: