नई दिल्ली: पहले 22 जनवरी और अब एक फरवरी की तारीख, निर्भया के दोषियों को तारीख पर तारीख मिलती जा रही है जिसके बाद अब निर्भया की माँ ने सिस्टम पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जो मुजरिम चाह रहे हैं वही हो रहा है। तारीख पर तारीख मिलती जा रही है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वो दो दलों की राजनीति के बीच पिस कर रह गई हैं।
आपको बताते चलें कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वॉरंट जारी किया है। उन्हें अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। इन्हे पहले 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी, लेकिन एक दोषी ने दया याचिका दायर की थी और उसकी दया याचिका खारिज होने के बाद प्रक्रिया के तहत नया डेथ वॉरंट जारी करना पड़ा और फांसी की तारीख बढ़ानी पड़ी। 2012 का ये मामला है और तबसे निर्भया के परिजन कोर्ट कचहरी के चक्कर ही काट रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: