नई दिल्ली- 2012 निर्भया गैंगरेप केस के गुनहगारों की फांसी फिर टल गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और देश के क़ानून पर सवाल उठा रहे हैं। अब निर्भया की माँ आशा देवी का भी बयान आया है जिसमे उन्होंने भी देश के क़ानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे नियम क़ानून की किताबों को आग लगा देनी चाहिए।
लगातार दूसरी बार दोषियों की फांसी टलने के बाद कोर्ट के बाहर रोते हुए निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि मेरी सब्र का बाँध टूट चुका है। लगभग 8 साल पहले मेरी बेटी के साथ दरिंदगी हुई और तबसे मैं कोर्ट का चक्कर लगा रही हूँ। उन्होंने कहा कि मुजरिमों के वकील ने उन्हें पहले ही चुनौती दी थी कि फांसी अनंतकाल तक टलेगी और वही हो रहा है।
तारीख पर तारीख— Manoj Thakur 🇮🇳 (@Manojthakurhp) January 31, 2020
निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक , ये अजब- ग़ज़ब संविधान
इसी वजह से हिन्दुस्तान की जनता को
हैदराबाद पुलिस वाला न्याय मंजूर है जिसमें फैसला ऑन दी स्पॉट होता है #कानून_बदलों #निर्भया
Post A Comment:
0 comments: