Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब 22 को नहीं होगी निर्भया के दोषियों को फांसी- भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा 

Nirbhya-Delhi-Case-Update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस के एक अन्य दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान दोषियों की फांसी पर स्टे लगा दिया है।  इसका अर्थ है कि अब दोषियों को 22 जनवरी को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जाएगा।  कोर्ट ने कहा कि जेल अधिकारियों को सिर्फ मुझे यह रिपोर्ट देनी होगी कि हम उन्हें 22 जनवरी को फांसी नहीं देंगे। वकील वृंदा ग्रोवर ने मुकेश की तरफ से पैरवी की थी।

हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता है क्योकि जेल नियमों के तहत किसी एक मामले में एक से ज्यादा दोषियों को मौत की सजा दी गई हो तो जब तक एक भी दोषी की दया याचिका लंबित हो तो उसकी याचिका पर फैसला आने तक किसी भी दोषी को फांसी पर नहीं लटकाया जा सकता है।इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने में देरी का जिम्मेदार दिल्ली सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि  निर्भया केस के आरोपी आज तक फांसी पर नहीं लटके, इसका कारण दिल्ली की AAP सरकार की लापरवाही है।  आरोपियों को दया याचिका दाखिल करने के लिए 2.5 साल तक नोटिस नहीं दिया गया। ये देरी दिल्ली सरकार की अपराधियों के प्रति सहानुभूति को दर्शाता है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: