नई दिल्ली: कल शुक्रवार था और जुमा होने की वजह से कई राज्यों की पुलिस अलर्ट थी। उत्तर प्रदेश के लगभग डेढ़ दर्जन शहरों में पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया था। कल देश में कोई बवाल नहीं हुआ लेकिन सीमा पार पाकिस्तान से जो ख़बरें आ रही हैं उसके मुताबिक़ सैकड़ों की भीड़ ने धार्मिक स्थलों और पवित्र ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की। भीड़ ने गुरुद्वारे को चारों तरफ से घेर लिया।
पाकिस्तान में मजहबी नफरत का आलम देखिए- ये उग्र भीड़ सिखों को पाकिस्तान से बाहर निकालने के नारे लगा रही है और चिल्ला चिल्लाकर कह रही है कि ननकाना साहब का नाम बदलकर ग़ुलाम अली मुस्तफ़ा रख देंगे@ZeeNews @ANI @PTI_News @TimesNow @ABPNews @republic @thetribunechd pic.twitter.com/j6OObmGCkq— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) January 3, 2020
एक व्यक्ति वहां से सिक्खों को भागने के लिए बोल रहा है। पवित्र शहर का नाम गुलाम अली मुस्तफा रखने की बात कर रहा है। सिक्खों को धमकी दे रहा है। भीड़ ने गुरुद्वारे में तोड़फोड़ भी की है जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए पत्थरबाजों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सोशल मीडिया पर कल के कई वीडियो वाइरल हो रहे हैं।
Food for thought— Tarek Fatah (@TarekFatah) January 3, 2020
for @INCIndia and @cpimspeak:
Pakistani man who forcibly converted a Sikh girl to Islam and then married her, threatens to wipe out every Sikh from the Sikh holy city of #NankanaSahib currently under Pakistani occupation.
pic.twitter.com/1IIChycyo8
Post A Comment:
0 comments: