नई दिल्ली: पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहेब गुरूद्वारे पर हमले के बाद पाकिस्तान झूंठ पर झूंठ बोल अपना बचाव कर रहा है। भारत में लगभग हर पार्टियों के नेता पाकिस्तान को घेर रहे हैं जिसके बाद अब पाकिस्तान का कहना है कि गुरूद्वारे पर हमला नहीं हुआ था। वहां दो मुस्लिम समूहों में झड़प हुई थी।
शुक्रवार को वाइरल हुए कई वीडियो में साफ देखा गया कि सिख समाज को धमकाया जा रहा है। इस हमले के बाद अब तक कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू का कोई बयान नहीं आया है जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफों के पुल बांधते हैं और कई बार पाकिस्तान जाकर उनके गले लग चुके हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धू को जमकर घेरा जा रहा है। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा है कि भाई सिद्धू जी कहाँ हो ?? जिन साँपों को आप दूध पिला रहे थे उन्होंने ही कल पवित्र ननकाना साहब पे आतंकी हमला किया है ।
@sherryontopp
साँप कब से किसी के यार दिलदार होने लग गये भाई ???अब पुँगी बजाते रहो वरना वो आप को भी काट लेंगे !
सिद्धू कहां पड़ा हैं चरस पिकर......— करन सिंह चौहान🌐 (@karansinghksc) January 4, 2020
इमरान खान की तारीफ करता हैं बात बात पर बोलता हैं ठोको ताली आज अपने ही सिख भाई की मदद करने आगे मे तो आये,,
Post A Comment:
0 comments: