Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

2020 में विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी के अच्छे परिणाम आने होंगे शुरु

Minister-Moolchand-Sharma-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 04 जनवरी। पृथला के गांव दुधौला में स्थित विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में शनिवार को उद्योगपतियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा, हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत, नरेंद्र गुप्ता व पलवल के विधायक दीपक मंगला के अलावा यूनिवर्सिटी के वीसी राज नेहरू मौजूद रहे। इस मौके पर कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किए गए, जिसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षण हासिल करने वाले बच्चों को काम सिखाने के लिए कंपनियों में भेजा जाएगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि 2020 में यूनिवर्सिटी के अच्छे परिणाम आने शुरू हो जाएंगे और बच्चों को रोजगार मिलने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि जल्दी बच्चों को रोजगार मिलने शुरू हो जाएंगे और इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो किलोमीटर स्कीम लागू की गई है उसको मिलकर चलाया जाएगा और जहां तक बात कर्मचारियों की है तो उनको समझा-बुझाकर मना लिया जाएगा। वही पृथला के विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ पूरे पृथला विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री ने जो यूनिवर्सिटी की सौगात पृथला विधानसभा में दी थी, अब उसके अच्छे परिणाम सामने आने शुरू हो जाएंगे और वह इस सौगात के लिए उनके सदैव ऋणी भी रहेंगे। वर्ष 2020 में कम से कम 1000 बच्चे अपने कोर्सेज पूरे करके नौकरियों पर लग जाएंगे। इसके अलावा पृथला के साथ-साथ पूरे हरियाणा के बच्चों को बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा, विधायक नयनपाल रावत व अन्य उपस्थित लोगों ने यहां इलेक्ट्रिक गाडिय़ों का भी शुभारंभ किया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: