Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जरूरतमंद की मदद करने से खुश होते हैं भगवान्-  कृष्णपाल गुर्जर

Minister-Krishanpal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 13 जनवरी। गत वर्ष विभिन्न प्रोजेक्टों व क्रियाकलापों के जरिये समाजसेवा में जुटी रही रोटरी कलब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के चेयरमैन प्रोजेक्ट एवं प्रेजिडेंट सीड फाउंडेशन रोटेरियन जगदीश सहदेव का केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में प्रशंसापत्र भेंट कर हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर कहा कि गरीब व जरूरतमंद की मदद करने से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं तथा मदद करने वाले की सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं इसलिए सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे बढक़र गरीब व जरूरतमंदों की सेवा को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ऐसी ही समाजसेवी संस्थाएं समाज को नई दिशा देने में जुटी हैं जो कि स्वागत योग्य है। ऐसे संगठनों के सहयोग से जिला रेडक्रास सोसायटी भी समाजसेवा में हमेशा प्रमुखता से जुटी रहती है।
इस मौके पर क्लब के चेयरमैन प्रोजेक्ट एवं प्रेजिडेंट सीड फाउंडेशन रोटेरियन जगदीश सहदेव ने कहा कि उनका क्लब समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए सक्रियता से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है और उन्हें लोगों का भी इस कार्य के लिए सराहानीय सहयोग मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने वाले कार्यक्रम में भी बढ़चढक़र भाग लिया था।
इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार भी समेत अनेक अधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: