फरीदाबाद, 9 जनवरी। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर आगामी 11 जनवरी को सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव एवं हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने बताया कि सहायक उपकरण उन सभी सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग जनों को वितरित किए जाएंगे जिन्होंने गत 4 अगस्त से 10 अगस्त एवं 14 सितंबर से 17 सितंबर 2019 के दौरान एलिम्को नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये सभी लाभार्थी अपनी पर्ची लेकर आगामी 11 जनवरी को प्रात: 8 बजे हुडा परेड ग्राउंड सेक्टर-12 फरीदाबाद (निकट सेंट्रल थाना) पहुंचकर अपना केंद्रीय राज्यमंत्री के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में साहयक उपकरण तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कृत्रिम अंग, कैलीपर, कृत्रिम दाँत, सुनने की मशीन, तिपाई छड़ी, वॉकर एवं अन्य उपकरण प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपनी रसीद साथ लाना न भूलें क्योंकि वह अनिवार्य रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: