नई दिल्ली- जामिया फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। अरेस्ट अनुराग ठाकुर ट्रेंड हो रहा है। कहा जा रहा है कि हाल में अनुराग ठाकुर ने कहा था देश के गद्दारों को?? जिसे गोली लगी है वो छात्र है। कुछ लोग ऐसा ट्रेंड चलाकर उसे गद्दार साबित करना चाह रहे हैं। ट्रेंड चलाते वक्त शायद इन लोगों ने ध्यान नहीं दिया कि ठाकुर की जनसभा में देश के गद्दारों की बात की गई थी। ये ट्रेंड चलाने वाले छात्र को ही गद्दार साबित करने पर तुले हुए हैं।
आपको बता दें कि कुछ देर पहले एक सिरफिरे ने उस समय फायरिंग की थी जब छात्र नागरिकता क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्र आजादी के नारे लगा रहे थे। छात्रों का यह मार्च राजघाट तक जाना था। इस बीच एक शख्स हाथ में पिस्टल लहराता हुआ वहां आ पहुंचा. कट्टा लहराते हुए यह शख्स चिल्ला रहा था- मैं हूं राम भक्त गोपाल, आओ तुम्हें देता हूं आजादी। ये कहने के बाद सिरफिरे ने गोली चला दी। उस वक्त सिरफिरा हिन्दुस्तान जिंदाबाद, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद बोल रहा था। गोली शादाब नाम के छात्र के हाथ में लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया। सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूंछतांछ की जा रही है। इस घटना के बाद अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
— Shahab Khan (شہاب خان) (@shahabkhanamu) January 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: