नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की आज महाबैठक हो रही है लेकिन इस बैठक को एक और बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके पहले ममता बनर्जी और मायावती ने भी बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है।
दोपहर दो बजे होने वाली इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), द्रविड़ा मुनेत्र कजगम (डीएमके), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, लेफ्ट, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी (एसपी) समेत कई पार्टियों शामिल होंगी। माना जा रहा है कि क़ानून का कैसे विरोध किया जाये इस बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि कांग्रेस कितना भी विरोध कर ले, हम पाकिस्तान से आये लोगों को नागरिकता देकर रहेंगे।
Delhi: Aam Aadmi Party (AAP) will not attend today's opposition meeting called by Congress to discuss the current political situation in the country. pic.twitter.com/QlGsS6S9aG— ANI (@ANI) January 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: