नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में दस्तक के बाद से ही कांग्रेस को घेरने के फिराक में जुटीं बसपा सुप्रीमो मायावती अब कांग्रेस को घेरने का कोई मौक़ा नहीं चूक रही हैं। राजस्थान के कोटा की अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 104 पहुँच चुका है और कल से ही मायावती कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही हैं। कल के कई ट्वीट के बाद आज भी उन्होंने दो ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है। मायावती ने लिखा है कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सी.एम. श्री गहलोत का, कोटा में लगभग 100 मासूम बच्चों की हुई मौत पर, अपनी कमियों को छिपाने के लिए आयदिन चोरी व ऊपर से सीनाजोरी वाले अर्थात् गैर-जिम्मेवारान् व असंवेदनशील तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, यह अति शर्मनाक व निन्दनीय
उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।
2. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।— Mayawati (@Mayawati) January 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: