फरीदाबाद: फरीदाबाद में हाल में हुए सवा साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को जल्द फांसी पर लटकने की मांग को लेकर सेक्टर 21 डी में मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व कर रहे सोहन राज ने मांग की कि आरोपी को एक महीने के अंदर फांसी पर लटकाया जाए। इस मौके पर अंशुल चौधरी,निखिल चंदिला , विशाल प्रधान , केशव सक्शेना, लखविंदर सिंह , संयम पंडट , तनिश चपरना , अनु चपरना , विवेक मिश्रा , प्रशांत पंडट , इशु प्रधान , आहान भाटिया , रनवित , राहुल बवेज़ा, प्रशांत पंडट, मोहित कश्यप राजपूत , अंशु अलहवाट आदि मौजूद रहे।
फरीदाबाद में मार्च निकाल की सवा साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की फांसी की मांग
March-at-Sector-21-Faridabad
Post A Comment:
0 comments: