नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज कांग्रेस को कई बड़े झटके दिए हैं। पूर्व विधायक राम सिंह नेता जी के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने आज कांग्रेस छोड़ दी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ कॉंग्रेस पार्टी से पालम विधानसभा से चुनाव लड़ चुके युवा नेता विनय कुमार मिश्र ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। विनय मिश्रा कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के पुत्र हैं। इसे कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।
बवाना विधानसभा के रोहिणी वार्ड से पार्षद और समाजसेवक जय भगवान उपकार जी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा और लंबे समय से कॉंग्रेस पार्टी से जुड़े हुए गांधीनगर विधानसभा में कार्यरत वरिष्ठ समाजसेवक नवीन दीपू चौधरी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
Post A Comment:
0 comments: